Upp previous year quiz

Q.केन्द्रीय विश्वविद्यालय बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, विद्या विहार, किस शहर में स्थित है?
    (UPP Constable 28.01.2019)
(A) आगरा
(B) कानपुर
(C) वाराणसी
(D) लखनऊ
Answer : (D) लखनऊ

Explanation:- बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय 1996 में डा0 यू०एन० राव द्वारा लखनऊ में स्थापित एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है।
  • यह विश्वविद्यालय विभिन्न क्षेत्रों में उच्च स्तरीय शिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है।
  • Q.बरसाना होली ....... के साथ खेली जाती है।
      (UPP Constable 28.01.2019)
    (A) टमाटर से
    (B) दूध से
    (C) पत्थर से
    (D) डंडे से
    Answer : (D) डंडे से

    Explanation:- बरसाना, की लट्ठमार होली डंडे से खेली जाती है। यहाँ की लट्ठमार होली पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।
  • यह फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की नवमी को बरसाना, (मथुरा) में हर्षोल्लास के साथ मनायी जाती है।
  • Q.उत्तर प्रदेश में आयोजित कांपिल मेला किस समुदाय से जुड़ा हुआ है?
      (UPP Constable 28.01.2019)
    (A) जैन
    (B) सिख
    (C) ईसाई
    (D) बौद्ध
    Answer : (A) जैन

    Explanation:- कांपिल मेला, उत्तर प्रदेश में आयोजित जैन समुदाय से सम्बन्धित मेला है, जो उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले के कांपिल नामक स्थान पर प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।
  • कांपिल हिंदु तथा जैन धर्म से संबंधित प्रसिद्ध तीर्थ स्थान भी है।
  • Q.उद्घाटन के बाद लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया पहला अंतर्राष्टीय क्रिकेट मैच भारत और ......... के बीच खेला गया एक टी 20 मैच था।
      (UPP Constable 28.01.2019)
    (A) वेस्ट इंडीज
    (B) श्रीलंका
    (C) ऑस्ट्रेलिया
    (D) इंग्लैण्ड
    Answer : (A) वेस्ट इंडीज

    Explanation:- इकाना अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है इसकी क्षमता 50 हजार दर्शकों की है।
  • इसका उद्घाटन वर्ष 2017 में हुआ इसके बाद यहाँ खेला गया पहला अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया एक टी 20 मैच था।
  • Q.मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ........ में स्थित है-
      (UPP Constable 27.01.2019 Shift-I)
    (A) गोरखपुर
    (B) हस्तिनापुर
    (C) आजमगढ़
    (D) मऊ
    Answer : (A) गोरखपुर

    Explanation:- मदनमोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित है। इसकी स्थापना 1962 ई. में हुई थी।
  • दिसम्बर, 2013 के पहले इसका नाम मदन मोहन मालवीय इंजिनियरिंग कालेज था।
  • Q.माघ मेला ....... के दिन शुरू होता है-
      (UPP Constable 27.01.2019 Shift-I)
    (A) मकर संक्रांति
    (B) वसंत पंचमी
    (C) महा शिवरात्री
    (D) अक्षय तृतीया
    Answer : (A) मकर संक्रांति

    Explanation:- माघ मेला प्रयागराज में हर वर्ष माघ (जनवरी) में लगता है, इसकी शुरूआत माघ महीने में मकर संक्रांति के दिन से होती है।
  • यहाँ हर 6 वर्ष पर अर्द्ध कुम्भ और प्रत्येक 12 वर्ष पर महाकुंभ लगता है।
  • Q.कवि संत कबीर का जन्म और पालन पोषण किस शहर में हुआ था?
      (UPP Constable 27.01.2019 Shift-I)
    (A) कानपुर
    (B) मथुरा
    (C) वाराणसी
    (D) अयोध्या
    Answer : (C) वाराणसी

    Explanation:- कबीर का जन्म 1398 ई. (विवादास्पद) में वाराणसी में एक विधवा ब्राह्मणी के गर्म से (लोक श्रुतियों के अनुसार) हुआ था।
  • परन्तु इनका पालन पोषण नीरू और नीमा नामक जुलाहें के यहाँ हुई थी।
  • कबीर की वाणी का संग्रह बीजक नाम से प्रसिद्ध है।
  • इनकी भाषा को सधुक्कड़ी कहा जाता है।
  • कबीर सुल्तान सिकन्दर लोदी के समकालीन थे, इनकी मृत्यु 1518 ई. (लगभग) में मगहर में हुयी थी, लेकिन बाद में कुछ इतिहासकार उनकी मृत्यु 1498 को मानते हैं।
  • Q.लखनऊ घराने की नींव उस्ताद ....... द्वारा रखी गई थी -
      (UPP Constable 27.01.2019 Shift-I)
    (A) बड़े गुलाम अली खान
    (B) बाक्षु खान
    (C) बिस्मिल्ला खान
    (D) अमजद अली खान
    Answer : (B) बाक्षु खान

    Explanation:- उस्ताद बाक्षु खान ने लखनऊ घराने की नींव रखी थी। लखनऊ घराना भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्य शैली के नृत्य कत्थक तथा गायकी से सबंधित घरानों में से एक है।
    Q.अमीर खुसरो द्वारा रचित कविता, 'छाप तिलक सब छीनी' किस भाषा में है?
      (UPP Constable 27.01.2019 Shift-I)
    (A) भोजपुरी
    (B) खड़ीबोली
    (C) ब्रजभाषा
    (D) उर्दू
    Answer : (C) ब्रजभाषा

    Explanation:- अमीर खुसरो द्वारा रचित कविता 'छापतिलक सब छीनी' ब्रज भाषा में है।
  • इन्होंने ही खड़ी बोली का आविष्कार किया था।
  • सर्वप्रथम हिन्दू या हिन्दी शब्द का प्रयोग इन्हीं के साहित्य में मिलता है।
  • ये मूलतः फारसी भाषा के शायर थे लेकिन उन्होंने खड़ी बोली (हिन्दी) व ब्रज भाषा में भी पद्य लिखे।
  • Q.उत्तर प्रदेश के किस जिले को 'पीतल नगरी' के नाम से भी जाना जाता है?
      (UPP Constable 27.01.2019 Shift-I)
    (A) फतेहपुर
    (B) मुजफ्फरनगर
    (C) मिर्जापुर
    (D) मुरादाबाद
    Answer : (D) मुरादाबाद

    Explanation:- उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले को पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है। यह जिला रामगंगा नदी के तट पर स्थित है।
  • मुरादाबाद पीतल के काम के लिए प्रसिद्ध है और दुनियाभर में हस्तशिल्प उद्योग में खुद के लिए जगह बनाया।
  • आधुनिक कारीगरों द्वारा बनाए गये आधुनिक, आकर्षक और कलात्मक पीतल के बर्तन, गहने और ट्राफियां मुख्य शिल्प है।
  • आकर्षक पीतल के बर्तन संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी और मध्य पूर्व एशिया जैसे देशों में निर्यात किया जाता है।
  • इस प्रकार इसे ब्रास सिटी या पीतल नगरी कहा जाता है।
  • Q.कौन सा कत्थक घराना उस नृत्यशैली के आध्यात्मिक पहलुओं पर अधिक ध्यान देता है?
      (UPP Constable 27.01.2019 Shift-I)
    (A) जयपुर
    (B) बनारस
    (C) लखनऊ
    (D) बरेली
    Answer : (B) बनारस

    Explanation:- कत्थक नृत्य शैली से संबंधित घराने निम्नलिखित हैं-
    1. जयपुर घराना युद्ध शैली एवं आक्रामकता का प्रदर्शन
    2. लखनऊ घराना- संस्कृति, रोमांश, लोकाचार व शृंगार प्रधान
    3. बनारस घराना आध्यात्मिक पहलुओं पर अत्यधिक केन्द्रित
    Result: Total Attempted: 0 Correct: 0 wrong: 0

    Post a Comment

    Popular Items