speedy current affairs book 2024

स्वागत है आप सभी का EXAM STUDY GK में, 
दोस्तों यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आप यह अवश्य जानते होंगे कि प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का महत्व कितना अधिक है। सामान्य तौर पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में current affairs पूछा जाता है। यदि current affairs पर आपकी अच्छी पकड़ है तो आप किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

आज इस Post में हम प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Free में Speedy Current Affairs Book 2024 Pdf, Hindi में लेकर आए हैं। 
जिसका नाम speedy current affairs book 2024 है। इसके माध्यम से आप प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले current affair के प्रश्नों की तैयारी सरलता से कर सकते हैं।
 Speedy current affairs Book 2024 pdf में  फरवरी 2023 से लेकर 01 जनवरी 2024 तक के करेंट अफेयर्स तक के विषयो को कवर किया गया है। इस PDF के माध्यम से आप प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स की तैयारी बेहतर ढंग से कर सकते है।

Speedy current affairs Book 2024

speedy current affairs pdf में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जैसे:- SSC, Bank, Railway, Upp, विभिन्न राज्य और राष्ट्रीय स्तर के परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण और आवाश्यक करेंट अफेयर्स दिए गए है। 

Speedy Current Affairs Book 2024


Speedy Current Affairs Book 2024 Hindi Chapters

  • कौन क्या कहाँ?
  • नया केंद्रीय मंत्रिमंडल
  • राज्यों की राजधानियाँ, राज्यपाल और मुख्यमंत्री
  • भारत के सर्वोच्च न्यायालय
  • विश्व के देश: कौन, क्या, कहाँ?
  • भारत और विश्व में प्रथम: 2022-23
  • 2022-23 में प्रमुख समझौतों के ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
  • प्रमुख मोबाइल ऐप्स और पोर्टल: 2022-23
  • ब्रांड एंबेसडर (अभियान और संगठन)
  • संयुक्त सैन्य अभ्यास: 2022-23
  • नई समितियाँ और आयोग
  • अंतर्राष्ट्रीय संगठन: एक अवलोकन
  • अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन: 2022-23
  • राष्ट्रीय सम्मेलन: 2022-23
  • प्रमुख ऑपरेशन
  • भारत सरकार की प्रमुख रिपोर्टें
  • सूचकांक/रिपोर्ट: 2021-23
  • आर्थिक सर्वेक्षण: 2022-23
  • केंद्रीय बजट: 2023-24
  • भारत सरकार की योजनाएँ: 2014-23
  • राज्य सरकार की योजनाएँ: 2022-23
  • आर्थिक दृष्टिकोण
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • रक्षा और सुरक्षा
  • अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी
  • पर्यावरण और पारिस्थितिकी
  • राष्ट्रीय खेल पुरस्कार: 2020
  • राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय: पुरस्कार
  • खेल परिदृष्य
  • पुस्तकें और लेखक
  • महत्वपूर्ण दिन
  • महत्वपूर्ण दिन और विषय
  • महत्वपूर्ण सम्मेलन एवं शिखर सम्मलेन
  • नवीनतम लघु नोट्स
  • करेंट अफेयर्स: विविध
  • करेंट अफेयर्स: वन-लाइनर्स
  • करेंट अफेयर्स: MCQ (बहुविकल्पीय प्रश्न)

 speedy current affairs book  में विभिन्न तथ्यों को ध्यान में रखकर एवं वन लाइनर और बहुविकल्पीय प्रश्नों का विस्तार पूर्वक संकलन किया गया है। जिसके माध्यम से आप आसानी से प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले करंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते हैं।

Speedy Current Affairs Book 2024 details:-


NameSpeedy Current affairs book 2024
AuthorSpeedy Publication
PublicationSpark Publication
LanguageHindi
Page144
Size30 MB
QualityGood
FormatePDF



Speedy current affairs Book : Download


speedy CA 2024.pdf

इस post में speedy current affairs book के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। जिसकी सहायता से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी छात्रों को करंट अफेयर की तैयारी करने में काफी सहायता मिलेगी। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स काफी मजबूत कड़ी मानी जाती है इसीलिए सभी छात्रों को करंट अफेयर्स की बेहतर और अच्छी तैयारी के लिए speedy current affairs pdf book को अवश्य पढ़ना चाहिए। इसकी सहायता से आप current affairs की बेहतर ढंग से तैयारी कर सकते हैं और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे ही महत्वपूर्ण book pdfs प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

इन्हें भी पढ़े...

Post a Comment

Previous Post Next Post