Upsi previous year quiz | उत्तर प्रदेश पुलिस एस आई

Q.किस सिक्ख गुरु ने सिख समुदाय का एक अभिन्न अंग 'लंगर' को बनाया ?
    (UPSI (Pre), 2011)
(A) गुरु राम दास
(B) गुरु अमर दास
(C) गुरु हर राय
(D) गुरु हर किशन
Q.भारत में रुपये का सिक्का सर्वप्रथम किसके शासन में प्रारम्भ हुआ ?
    (UPSI (Pre), 2011)
(A) इल्तुतमिश
(B) रज़िया बेगम
(C) शेरशाह सूरी
(D) ईस्ट इण्डिया कम्पनी
Q.हल्दीघाटी का युद्ध किस वर्ष में लड़ा गया था?
    (UPSI (Pre), 2011)
(A) 1526
(B) 1576
(C) 1605
(D) 1660
Q.शेरशाह ने ग्रांड ट्रंक रोड किनको जोड़ने के लिये बनवाई थी ?
    (UPSI (Pre), 2011)
(A) आगरा को आसाम से
(B) आगरा को कन्नौज से
(C) आगरा को सासाराम से
(D) आगरा को अहमदनगर से
Q. निम्नलिखित में से किस प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्मारक का निर्माण कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा शुरू किया गया था, लेकिन इल्तुतमिश द्वारा समाप्त किया गया?
    (UP SI/ASI 2018)
(A) चारमीनार
(B) लाल किला
(C) ताजमहल
(D) कुतुबमीनार
Q. वह पहला मुगल शासक कौन था जिसने अपने सैन्य- विजय अभियान में "तुलगमा रणनीति" का प्रयोग किया?
    (UPSI Batch-3, 16 Dec 2017)
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) आदिल शाह
(D) मुहम्मद गोरी
Q. छत्रपति शिवाजी किस मराठा घराने से सम्बन्धित हैं?
    (UPSI Batch-2, 19 Dec 2017)
(A) होल्कर
(B) गायकवाड़
(C) सिंधिया
(D) भोंसले
Q. होयसलेश्वर मंदिर कर्नाटक में कहाँ स्थित है?
    (UPSI Batch-1, 22 Dec 2017)
(A) हैलेबिडु
(B) वारंगल
(C) हम्पी
(D) हावेरी
Q. किस मकबरे को "अहमदाबाद का एक्रोपोलिस" कहा जाता है?
    (UPSI Batch-2, 20 Dec 2017)
(A) लोधी गार्डन
(B) इतमादुद्दौला का मकबरा
(C) हुमायूँ का मकबरा
(D) सरखेज रोजा
Q. यमुना नदी के तट पर 'दीन पनाह' शहर की नींव किसने रखी?
    (UPSI Batch-1, 12 Dec 2017)
(A) अकबर
(B) शाहजहां
(C) हुमायूं
(D) जहांगीर
Result: Total Attempted: 0 Correct: 0 wrong: 0

Post a Comment