ssc gd gs previous year solved questions

Q.1857 तक भारत के मुगल सम्राटों का लगभग 200 वर्षों तक निवास स्थान रह चुका था।
    (SSC GD 1-12-2021, Shift-III)
(A) परी महल
(B) आगरा का किला
(C) जहांगीर महल
(D) लाल किला
Q.1865 में निम्नलिखित में से किसे बॉम्बे का पहला नगर आयुक्त नियुक्त किया गया?
    (SSC GD 1-12-2021, Shift-II)
(A) आर्थर क्रॉफर्ड
(B) एच फाउलर
(C) चार्ल्स एटकिंसन
(D) विलियम हंटर
Q.निम्नलिखित में से किसने अवध को अशांत क्षेत्र घोषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे इसे ब्रिटिश नियंत्रण में लाना आवश्यक हो गया था?
    (SSC GD 1-12-2021, Shift-II)
(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड वेलेजली
Q.कुतुबमीनार के पांचवें तल का निर्माण निम्न में से किसके शासनकाल के दौरान किया गया था?
    (SSC GD 1-12-2021, Shift-II)
(A) इल्तुतमिश
(B) रजिया सुल्तान
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) मोहम्मद बिन तुगलक
Q.बनारस के इनमें से किस राजा को 1781 में वारेन हेस्टिंग्स द्वारा गिरफ्तार किया गया था?
    (SSC GD 1-12-2021, Shift-I)
(A) बलवंत सिंह
(B) चैत (चेत) सिंह
(C) उदित नारायण सिंह
(D) महीप नारायण सिंह
Q.निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक बाणभट्ट द्वारा लिखित है?
    (SSC GD 1-12-2021, Shift-I)
(A) अष्टाध्यायी
(B) हर्षचरितम
(C) अकबरनामा
(D) मालविकाग्निमित्रम्
Q.मुगल सम्राट बाबर के बारे में निम्नलिखित में से कौन - सा कथन गलत है?
    (SSC GD 30-11-2021, Shift-III)
(A) जब वह सिंहासन पर बैठा तो उसकी उम्र 18 वर्ष थी।
(B) उसने फर्गाना के राज सिंहासन पर विजय प्राप्त की थी।
(C) उसने 1494 ई. में राज सिंहासन प्राप्त किया था।
(D) वह पहला मुगल सम्राट था।
Q.तंजावुर का राजराजेश्वर मंदिर निम्न में से किस देवता को समर्पित है?
    (SSC GD 30-11-2021, Shift-III)
(A) भगवान कृष्ण
(B) भगवान शिव
(C) भगवान राम
(D) भगवान गणेश
Q.बोध गया, एक महत्वपूर्ण बौद्ध तीर्थस्थल क्यों हैं?
    (SSC GD 30-11-2021, Shift-I)
(A) यहाँ गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था।
(B) यहाँ गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था।
(C) गौतम बुद्ध ने ज्ञात प्राप्त करने के बाद यहाँ अपना प्रथम उपदेश दिया था।
(D) यहाँ गौतम बुद्ध को महापरिनिर्वाण प्राप्त हुआ था।
Q.निम्नलिखित में से महाराजाधिराज की उपाधि धारण करने वाले प्रथम गुप्त सम्राट कौन थे?
    (SSC GD 30-11-2021, Shift-II)
(A) चंद्रगुप्त प्रथम
(B) चंद्रगुप्त द्वितीय
(C) समुद्रगुप्त
(D) रामगुप्त
Q.रजिया, पहली महिला मुस्लिम शासक, भारत के किस तुर्की शासक की बेटी थी?
    (SSC GD 30-11-2021, Shift-II)
(A) शमसुद्दीन इल्तुतमिश
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) मुइजुद्दीन बहराम
(D) गयासुद्दीन बलवन
Q.कदमाई ........... राजवंश के तहत भू-राजस्व का एक रूप था।
    (SSC GD 30-11-2021, Shift-I)
(A) चोल
(B) कुषाण
(C) चालुक्य
(D) गुप्त
Q.सम्राट .......... ने मुहम्मद हुसैन अल-कातिब कश्मीरी को उनकी सुंदर लिखावट के लिए जरीन कलम (Zarin Qalam) या स्वर्ण कलम की उपाधि से सम्मानित किया।
    (SSC GD 30-11-2021, Shift-I)
(A) औरंगजेब
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) अकबर
Result: Total Attempted: 0 Correct: 0 wrong: 0

Post a Comment

Popular Items