समान्य ज्ञान (General knowledge)
1. खालसा का गठन करने वाले व्यक्ति का नाम क्या है ?
✴ गुरु गोविंद सिंह
2..वह स्थान जहाँ महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई ?
✴ बोधगया
3.भारत का वह राज्य जहाँ सबसे पहले सूर्य निकलता है ?
✴ अरुणाचल प्रदेश
4.वह व्यक्ति जिसने आर्य समाज की स्थापना की थी ?
✴ स्वामी दयानंद ने
5.मधुमेह को ठीक करने के लिए किस, किसका प्रयोग किया जाता है ?
✴ इंसुलिन
6.पंजाबी भाषा की लिपि किस नाम से जाने जाती है ?
✴ गुरुमुखी
7.आंवले में किस विटामिन की प्रचुर मात्रा में मिलती है ?
✴ विटामिन C
8.वह व्यक्ति जिसके बचपन का नाम सिद्धार्थ था ?
✴ गौतम बुद्ध
9. असम राज्य में कौन सा त्योहार प्रसिद्ध है ?
✴ बिहू
10.कागज का आविष्कार सर्वप्रथम किस देश में की ?
✴ चीन
11.उस व्यक्ति का नाम है जो भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कहलाता है ?
✴ राष्ट्रपति
12. वह त्योहार जो पोंगल नाम से प्रसिद्ध है वह किस में मनाया जाता है ?
✴ तमिलनाडु
13.भारत के प्रथम गवर्नर जनरल के रूप में किसने कार्य किया था ?
✴ विलियम बैंटिक
14. उस विटामिन का नाम क्या है, जिसकी कमी से रतौंधी की बीमारी होती है ?
✴ विटामिन A
15.वह व्यक्ति जिसने टेलीविजन का आविष्कार किया उसका नाम है ?
✴ जॉन लोगी बेयर्ड
16. वह व्यक्ति कौन है जिन्हें शिवजी के धार्मिक गुरु के रूप में जाना है?
✴ रामदास
17. उस शहर का नाम क्या है, जहां शाहजहां ने मोती मस्जिद बनवाई?
✴ आगरा
18. शिवाजी की मंत्रिपरिषद में पेशवा किस अधिकारी को कहा जाता था?
✴ प्रधानमंत्री को
19. विजयनगर के शासकों में महान शासक के रूप में जाना जाने वाला व्यक्ति कौन था?
✴ कृष्णदेव राय
20. किस शासक को लाखबख्श की उपाधि मिली थी?
✴ कुतुबुद्दीन ऐबक